खड़ी ट्रेलर में पीछे घुसी आटो,एक की मौत दो घायल।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने बुधवार की देर शाम लगभग 7.30 बजें फोरलेन पर खड़ी ट्रेलर में पीछे से एक आटो घुस गई।जिसमे आटो चालक की मौके पर मौत हो गई। और आटो में सवार दो महिलाएं गम्भीर रुप से घायल हो गई।सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से लगभग आधे घंटे के बाद मे बड़ी मशक्कत के
शव को आटो से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज और घायलों को एम्बुलेंस से एम्स अस्पताल भिजवाया। इसी क्षेत्र के सिसवा उर्फ चनकापुर निवासी आटो चालक जगदीश प्रसाद उम्र लगभग 50 पुत्र मंगल प्रसाद बुधवार की देर शाम को कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली निवासिनी रम्भा सिंह उम्र 45 वर्ष पत्नी विनोद सिंह व अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के भलुही निवासिनी नीलम उम्र 38 पत्नी राजेश को अपनी आटो में बैठाकर कसया की तरफ जा रहें थे।उसी दौरान सोनबरसा बाजार में रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने फोरलेन पर खड़ी ट्रेलर में पीछे अपनी आटो लेकर घुस गये।जिसमे आटो चालक की मौके पर मौत हो गई।और आटो सवार दोनो महिलाएं रम्भा व नीलम गम्भीर रुप से घायल हो गई।