कैंडल मार्च निकालकर रेलवे कर्मचारियों ने जताया विरोध
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। दक्षिणी पूर्वी रेलवे के रांची मंडल में हेड क्वार्टर ओवरशूट और ओवर आवर्स ड्यूटी कराने को लेकर प्रताड़ना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च गोरखपुर लॉबी से लेकर रनिंग रूम होते हुए स्टेशन परिसर में किया गया। गोरखपुर लॉबी ईस्ट और वेस्ट समेत सैकड़ों की संख्या में रनिंग स्टाफ, हेड क्वार्टर्स ओवरशूट, जबरन 12/13/14 घंटे ड्यूटी करने के लिए मजबूर करने, 13/14/15 घंटे के ड्यूटी के घंटे को नाजायज तरीके काट कर 12 घंटे करने एवं आए दिन विश्राम और अवकाश पर पाबंदी लगाने, 36 घंटे में मुख्यालय वापसी, मिल टाइम देना, नेचुरल कॉल ब्रेक, मल्टीस्किलिग आदि मुद्दों को लेकर संघर्षरत हैं।
जे एन शाह,विनय शर्मा, शिव पूजन वर्मा, भरत कुमार, विनोद कुमार सिंह ,प्रदीप कुमार,अमित कुमार, ब्रजेश कुमार,मनोज यादव,मिथलेश कुमार , सुजीत राय, राजीव रंजन, निशांत यादव ,संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।