सोनबरसा बजार क्रासिंग पर ट्रक ने कार में मारी टक्कर, बाल बाल बचें कार सवार।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में NH 28 के क्रासिंग पर शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दिया।जिसमे कार क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार बाल-बाल बच गए।संयोग अच्छा था की कोई बड़ा घटना नही हुआ।चौरीचौरा क्षेत्र के डुमरी खास लक्ष्मीपुर टोला निवासी महेन्द्र सिंह शुक्रवार की शाम को अपनी कार लेकर सोनबरसा बाजार के NH28 पर क्रासिंग पार कर रहे थे उसी दौरान कसया की तरफ जा रहा ट्रक ने कार में टक्कर मार दिया।जिसमे कार क्षतिग्रस्त हो गया।फोरलेन पर आधे घंटे तक जाम लगा रहा कार में दो लोग सवार थे।सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को किनारे कराया उसके बाद आवागमन बहाल हुआ।