अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, गाँव ओर घर में मचा कोहराम
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर/
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार NH 28 के हाईवे पर गुरुवार की रात लगभग 11.20 बजें अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवा दिया।
चौरीचौरा क्षेत्र के डुमरीखास बसंत टोला निवासी परदेशी पासवान उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र हरिलाल पासवान गुरुवार की रात में सोनबरसा बाजार में NH 28 के हाईवे को पार कर रहें थे उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया।जिसमे युवक की मौके पर मौत हो गई।मौत की खबर सुनकर पुरे परिवार में ओर गाँव में कोहराम मच गया।परिजन रोने बिलखने लगें उनकी पत्नी पूजा देवी का रो रो कर बुरा हाल है।यह दो पुत्र शिवा 8 व सौरभ 4 के पिता थे।वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन चलाते थे।वर्तमान में सोनबरसा बाजार में एक टेन्ट हाऊस में मजदूर का काम करते थे।