पिकअप में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर पिकअप कूद कर पहुची दुसरे लेन में
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
पिकअप चालक एव पिकअप का खलासी घायल।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत के सिसवा उर्फ चनकापुर में फोरलेन पर शनिवार को दिन में लगभग 3 बजें एक तेज गति ट्रक ने पिकअप में पीछे टक्कर मार दिया।जिसमे पिकअप चालक व खलासी गम्भीर रुप से घायल हो गए।जगदीशपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से एम्स अस्पताल भिजवाया।खोराबार थाना क्षेत्र के रानीडीहा निवासी पिकअप चालक सुल्तान उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र असगर व कुशीनगर के पड़रौना छावनी निवासी कृष्णमोहन लगभग 28 वर्ष पुत्र रघुनाथ शनिवार को दिन में लगभग 3 बजे के करीब पिकअप लेकर कसया की तरफ से गोरखपुर की तरफ जा रहें थे।उसी दौरान सिसवा उर्फ चनकापुर में फोरलेन के हाईवे पर एक तेज गति ट्रक ने पिकअप में पीछे टक्कर मार दिया टक्कर इतना तेज था की पिकअप दक्षिणी लेन से डिवाइडर पार कर उत्तरी लेन मे पहुंच गई हादसें मे पिकअप चालक और खलासी गम्भीर रुप से घायल हो गए ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया सूचना पाकर जगदीशपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से एम्स अस्पताल भिजवाया और ट्रक को कब्जे में ले लिया