पाकिस्तान को मिला तीन देशों का समर्थन
डेस्क न्यूज़
भारत और पाकिस्तान का युद्ध मुहाने पर खड़ा है कभी भी आक्रमण हो सकता है और एक्सपर्ट की मानें तो भारत मजबूत स्थिति में है। मौजूदा स्थिति में पाकिस्तानी खेमे में डर सीधा-सीधा देखा जा सकता है। इस बीच लोगों के मन में यह भी बातें चल रही है की कौन सा देश किस देश के साथ में है। आईए जानते हैं पाकिस्तान के साथ कौन-कौन से देश हैं।
दरअसल चीन, तुर्की और अजरबैजान हमेशा से पाकिस्तान के साथ रहे हैं, लिहाजा इन तीन देशों के एक साथ आने और इस्लामाबाद का समर्थन करना कोई हैरानी की बात नहीं है। अजरबैजान को पाकिस्तान और तुर्की आर्मेनिया के खिलाफ जंग में हथियार मुहैया करवाते है। जबकि अजरबैजान हिन्दुस्तान से हथियार खरीदता है। चाइना-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के तहत चीन ने पाकिस्तान में अरबों डॉलर का निवेश किया है और चीन को डर है, कि युद्ध की स्थिति में भारत चीन के बनाए गये बंदरगाहों पर हमले कर सकता है। भारत ने अपना एक एयरक्राफ्ट कैरियर अरब सागर में भी भेज दिया है, जो ग्वादर बंदरगाह के लिए खतरा बन सकता है। इसके अलावा चीन ने पाकिस्तान को पीएल-15 मिसाइलें भी इमरजेंसी हालात में पहुंचाए हैं। जबकि पाकिस्तान ने दावा किया है कि तुर्की ने 6 एयरक्राफ्ट हथियारों की डिलीवरी पाकिस्तान को दी है, जिनमें पांच एयरक्राफ्ट इस्लामाबाद में और एक एयरक्राफ्ट कराची में उतरा है।