तरकुलहा स्थित तरकुल के पेड़ पर गिरी बिजली, लगी आग
निज प्रतिनिधि
चौरीचौरा। गोरखपुर के चौरी चौरा स्थित तरकुलहा देवी मंदिर के समीप स्थित तरकुल के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ में आग लग गई।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र स्थित तरकुलहा देवी मंदिर में मेला लगा हुआ है। किन्तु इस वर्ष मौसम परिवर्तन के कारण बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हो रही है जिससे मेला का मजा किरकिरा हो गया है। गुरुवार सुबह लगभग दस बजे बाद अचानक बारिश होने और तड़क भड़क के साथ बिजली गिरने से एक घटना घटित हो गई।
दरअसल मंदिर परिसर के करीब एक तरकुल के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ में आग लग गई और काफी देर तक जलती रही। ऊंचे पेड़ पर आग लगना लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा किंतु बारिश के कारण कुछ देर बाद आग बुझ गया।