गोरखपुर -: एक तरफा प्यार में चली गोली
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर में एकतरफा प्यार में शुक्रवार को खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर सगी बहनों को गोली मार दी। इसके बाद खुद भी जान देने की कोशिश की है। बड़ी बहन की कहीं और शादी तय होने के बाद उसकी मौसी की पट्टीदारी के युवक ने ही वारदात को अंजाम दिया है। दोनों सगी बहनों और गोली चलाने वाले युवक की भी हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना सिविल लाइंस इलाके में हुई है। युवक आजमगढ़ के खड़ीहानी का रहने वाला है। एक साथ दो बहनों को गोली मारने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जांच पड़ताल की जा रही है।