ट्रेलर की टक्कर से साईकिल सवार अधेड़ की मौत।
परिजनों ने NH 28 के हाईवे पर शव रखकर लगाया दोनों लेन जाम।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार के कस्बे के फोरलेन के उत्तरी सर्विस लेन पर गुरुवार की शाम करीब 6.10 बजें ट्रेलर की टक्कर से एक साईकिल सवार अधेड़ की मौके पर मौत हो गई।परिजनों ने शव को फोरलेन पर रखकर दोनो लेन पर जाम लगा दिया।एम्स पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल में जुट गई।और पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया।
इसी क्षेत्र के छोटी कैथवलिया निवासी चन्द्रभान पासवान लगभग उम्र 50 वर्ष पुत्र केदारनाथ पासवान गुरुवार की शाम को सोनबरसा बाजार से बाजार करके अपनी साईकिल से फोरलेन के उत्तरी सर्विस लेन के रास्ते अपने घर जा रहे थे।उसी दौरान कसया की तरफ जा रहा तेज गति ट्रेलर ने साईकिल सवार अधेड़ को टक्कर मार दिया।जिसमे अधेड की मौके पर मौत हो गई।सूचना पाकर परिजनों मौके पर पहुँच कर शव को हाईवे के फोरलेन पर रखकर जाम लगा दिया।मृतक चंन्द्र भान पासवान की पत्नी रम्भा देवी व एक पुत्री सुमन पासवान 45 वर्ष शादी होगई है। दो पुत्र है रामप्रेवश उम्र 25 वर्ष शादी होगई,व सत्य प्रवेश उम्र 22 वर्ष इनकी अभी शादी नहीं हुआ है।वही हाईवे पर परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था।चौरीचौरा तहसीलदार निशा श्रीवास्तव व कैण्ट क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह और एम्स प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा व सोनबरसा चौकी प्रभारी विवेक कुमार अवस्थी एवं जगदीशपुर चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं दोनो पुलिस चौकी की पुलिस मय फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रही।एक घंटे तक दक्षिणी लेन का हाईवे जाम रहा। प्रशासन के सम्झाने पर परिजनों ने लिखित पत्र देकर 50 लाख रुपये और दोषीयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग पत्र देकर। उत्तरी लेने दो घंटे बाद जाम खुला।