खोराबार -: खनन में लिप्त जेसीबी और ट्रिपर हुआ सीज
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र में भी खनन माफिया सक्रिय हैं। रविवार को थाना क्षेत्र के भैंसहा मैं खनन इंस्पेक्टर द्वारा पहुंचकर खनन में लिप्त जेसीबी और ट्रिपर को जप्त करते हुए कड़जहां चौकी को सुपुर्द किया गया है।
दरअसल रविवार की रात में खोराबार थाना क्षेत्र के भैंसहां गांव के रहने वाले लोगों ने खनन विभाग को शिकायत करके बताया कि क्षेत्र में खनन हो रहा है। शिकायत पर रात में पहुंचे खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह ने खनन में लिफ्ट जेसीबी और ट्रिपर मशीन को सीज कर खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर करजहा पुलिस चौकी को सौंप दिया गया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर ट्राली लेकर चालक भागने में सफल रहा।