चौकी से महज 100 मीटर पर किराने की दुकान में पीछे से सेंध काटकर 70 हजार का सामान चोरी
रिपोर्ट, विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/ एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में सोमवार की रात में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर के पूरब स्थित गुप्ता किराना स्टोर की दुकान में पीछे से अज्ञात चोरों ने सेंध काटकर काउंटर में रखा 6 हजार नगदी सहित कुल लगभग सत्तर हजार का सामान चुरा लें गए।पीड़ित दुकानदार ने डायल 112 एवं सोनबरसा पुलिस चौकी पर लिखित सूचना दे दिया है।पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
इसी क्षेत्र के बेलवा खुर्द निवासी दिलीप गुप्ता पुत्र पारसनाथ की सोनबरसा बाजार में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर पूरब में गुप्ता किराना स्टोर नाम से किराने की दुकान है।सोमवार की रात में अज्ञात चोरों ने किराने की दुकान में पीछे से सेंध काटकर काउंटर में रखा 6 हजार रुपये नगद और एक ईन्वर्टर का बैट्री,दो बोरा चीनी,एक बोरा दाल पर हाथ साफ कर दिया। मौके पर पहुंचकर सोनबरसा पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।