रिपोर्ट - अशोक कुमार पटेल
माण्डा थाना अंतर्गत आने वाला दिघीया ग्राम में कच्ची शराब बनाने वालों का
जोरों पर धंधा चल रहा है जिसे आज थाना अध्यक्ष भरत कुमार अपनी पूरी पुलिस
फोर्स के साथ दिघिया ग्राम सभा में कच्ची शराब बनाने वाले लोगों पर हमला
बोल दिया जिसे फोर्स को देखते ही कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारी फरार हो
गए और कच्ची शराब बनाए जा रहे अड्डों पर अपनी फोर्स के साथ जब पहुंचे तो
दंग रह गए जब चारों तरफ कच्ची शराब बनाने की भठ्ठिया जिसे कुछ शराब बनाने
वाले बर्तन लहन लगभग 100 किलो नस्ट किया गया तथा सामने मिले कच्ची शराब पर
अंकुश प्रशासन कितना लगा रही है लेकिन कच्ची शराब का धंधा करने वालों का
मनोबल बढ़ता ही जा रहा है कच्ची शराब के कारोबारी सरकार की आँखों में ऐसे
ही धूल झोकते रहेंगे जितना ही कच्ची शराब पर सरकार अंकुश लगाने का प्रयास
कर रही हैै कच्ची शराब बनाने वालों का खेल नहीं रुक रहा हैं प्रतिदिन कहीं
ना कहीं किसी ना किसी जिले में कच्ची शराब बरामद किए जा रहे हैं कच्ची शराब
बनाने वाले को भानक मिलते ही फरार हो जा रहे हैं तो कहीं पकड़े जा रहे हैं
क्यों जहां पर फरार हो रहे हैं वहां से सीधे जाहिर होता है कि कच्ची शराब
बनाने वालों के द्वारा शराब बनाने वाले अड्डों पर पहुँचने से पहले ही फरार
हो जा रहे हैं थाना -अध्यक्ष भरत कुमार चौकी इंचार्ज दिघीया शुभ नाथ
साहनी हेड कांस्टेबल अनूप कुमार सुभाष राय राजेन्द्र कुमार सुरेंद्र कुमार
अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment