ब्यूरो कानपुर रवि गुप्ता
कल्याणपुर के केशवपुरम इलाके के एक अपार्टमेंट में महिला का शव
मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका के देवर ने घटना की जानकरी पुलिस को सूचना
दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू
कर दी। इस दौरान मृतिका का पति भी फरार था। जो की बिल्हौर में कार के
अंदर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जिसे इलाज के लिए पुलिस हैलेट अस्पताल
लेकर पहुंची केशवपुरम के नागेश्वर अपार्टमेंट में रहने वाले मोहम्मद शहवान
काकादेव में आईआईटी की कोचिंग में पढ़ातेहैं । सहवान के फ्लैट के पास ही
उनका भाई इरफान परिवार के साथ रहता है। मंगलवार सुबह अपने ससुराल से लौटे
भाई इरफान ने शहवान के फ्लैट में जाकर देखा तो बेडरूम में शहवान की पत्नी
नमरा खान का शव लहूलुहान हालत में पड़ा था जिसके बाद इरफान ने मामले की
जानकारी पुलिस को दी। हत्या की सूचना पर एसपी वेस्ट संजीव सुमन कल्याणपुर
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया। इस दौरान पुलिस
ने जांच पड़ताल में पाया कि महिला की हत्या सिर पर कुकर के कई वार करने से
हुई है . जबकि पति घर से गायब था इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की बिल्हौर
में एक व्यक्ति कार में बेहोश हालत में पड़ा है वहीं बिल्हौर पॉलिन्स ने
मौके पर पहुंच कर जांच करि तो पता चला की मृतिका का पति शहवान है जोकि अपनी
कार में अचेत अवस्था में मिला जिसके बाद पुलिस उसे ने सलमान को बिल्हौर
सीएससी भर्ती कराया। जहा हालत बिगड़ने पर उसे हैलट रिफर कर दिया गया है
।जहा डाकटरो ने उसे भी मृत घोसित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के
शानो को पोस्टमार्टम में भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने
बताया की अपार्टमेंट में महिला का शव मिला जबकि उसके पति बेहोशी हालत में
था जहा अस्पताल में उसकी मौत हो गई पुलिस मामले की जांच कर रही है
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।