इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
राष्ट्रीय स्नातक महासंघ के गोरखपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बने अनिल तिवारी
कसया कुशीनगर ः आगामी स्नातक चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय स्नातक महासंघ ने अपने संगठन का विस्तार करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पांडेय के अनुमोदन से प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह , व प्रदेश संगठन मंत्री हिमांशु गोयल ने कुशीनगर के निवासी अनिल तिवारी को गोरखपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
नवनियुक्त क्षेत्रीय उपाध्याय ने संगठन के शिर्ष नेतृत्व के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए, बताया की राष्ट्रीय स्नातक महासंघ बेरोजगार स्नातको व शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने व उन्हें राजनीति का मुख्य धारा में लाने का काम करेगा , संगठन के शिर्ष नेतृत्व प्रति आभार ब्यक्त हुए कहा की, संगठन ने जो भी जिम्मेदारी मुझे दी है, उस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करूँगा, प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा की अनिल तिवारी के निस्वार्थ राष्ट्र हित और समाज हित मे किये गए कार्यो को देखते हुए इस पद पर उन्हें मनोनीत किया जाता है, इनसे उम्मीद किया जाता है की , यह संगठन का विस्तार वह सामाजिक समरसता बनाने में मिशाल कायम करेंगे।प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल,आशुतोष मिश्र,विवेक उपाध्याय, ग्राम प्रधान अजय जयसवाल जेपी यादव बिजय कान्त मिश्रा संजय पाडेय बिनय सिंह अकुर सिंह अच्छे पाडेय करम सिंह आनंद राय अयूब खान मोनू पाडेय अमित मदेशिया रबि यादव जहांगीर खान मुनाफ अमन जयसवाल सत्यप्रकाश राव शमसाद खान बबलू लखन मदेशिया निखिल राव चन्देश्वर शर्मा ,अजय आदि ने बधाई दी हैं।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।