“हीट वेव सुरक्षा एवं जागरूकता” विषय पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
राकेश सिंह
गोण्डा । राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज गोण्डा में “हीट वेव सुरक्षा एवं जागरूकता” विषय पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राधे फाउण्डेशन एवं आई- चेंज संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी के अनुमोदन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश के उपरांत संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र में कुल 30 छात्राओं ने भाग लिया,जिन्हें हीट वेव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, प्राथमिक चिकित्सा, जल संतुलन और जीवनरक्षक उपायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने हीट स्ट्रोक से बचाव एवं त्वरित प्रतिक्रिया के व्यावहारिक उपाय साझा किए। उन्होंने कहा, “गर्मी के इस विकराल रूप से निपटना तभी संभव है जब
जनजागरूकता को विद्यालय स्तर से शुरू किया जाए।" संस्था अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने अपने संबोधन में कहा, “बच्चों को मौसमीय आपदाओं से सजग करना वर्तमान समय की आवश्यकता है। यह प्रशिक्षण केवल जानकारी नहीं,जीवन रक्षा का माध्यम है।” उन्होंने संस्था की ओर से लगातार ऐसे कार्यक्रम जारी रखने का आश्वासन भी दिया। छात्राओं ने प्रशिक्षण को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि अब वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और समुदाय को भी सुरक्षित रखने के प्रति सजग होंगी। छात्रा मुस्कान व जानवी ने कहा , “हमें अब पता चल गया है कि हीट स्ट्रोक क्या होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।” वहीं छात्रा साक्षी व इकरा ज़वी ने कहा , “ऐसे कार्यक्रम हर स्कूल में होने चाहिए।” कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, पोस्टर प्रदर्शनी और चार्ट के माध्यम से प्रशिक्षण को रोचक बनाया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस मौके पर विद्यालय शिक्षिका शालिनी सिंह, मंजू पाण्डेय उपस्थित रहीं।