कुसम्ही में विश्व हिंदू परिषद के 61वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता सम्मेलन
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर।
गोरखपुर/कुसम्ही में विश्व हिंदू परिषद चौरी चौरा द्वाराआयोजित 61 वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख प्रदीप पांडेय ने जोर देकर कहा कि।हिंदू विचारधारा ही संपूर्ण मानवजाति के लिए कल्याणकारी है।और समाज में हम सब हिंदू एक हैं।की भावना को जागृत करना संगठन का मुख्य उद्देश्य है।विश्व हिंदू परिषद ने अपने स्थापना के समय से ही हिंदू के मानसम्मान बिंदुओं की रक्षा सुरक्षा के लिए लगातार कार्य किया।इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम दरबार एवं भगवान श्री कृष्ण के चित्र के सम्मुख मुख्य अतिथि गण विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख प्रदीप पांडेय विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख दुर्वेश त्रिपाठी बजरंग दल विद्यार्थी प्रमुख आलोक मिश्रा विभाग संगठन मंत्री निखिल जी और जिला संयोजक रंजीत कसौधन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलंकर किया गया।कार्यक्रम की प्रस्तावना विभाग संगठन मंत्री निखिल ने रखी और संचालन जिला संयोजक बजरंग दल रंजीत कशौधन ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के उपाध्यक्ष सौरभ प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप राय जगदीश वर्मा जयसवाल दिलीप जायसवाल राकेश कसौधन मारकंडे जायसवाल संतोष वर्मा,वीरेंद्र जायसवाल,संजीत कसौधन, सरवन कसौधन समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं युवा सम्मिलित थे।