बिजली विभाग के साहब लाइन चालू करा दो, 15 परिवार का भला हो जाएगा
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। विद्युत विभाग के पोल, तार, ट्रांसफार्मर होने के बावजूद विकासखंड खोराबार के जंगल केवटलिया टोला रेहार के लगभग 15 परिवार विद्युत परेशानी से जूझ रहे हैं। आलम यह है की अपनी व्यवस्था द्वारा बांस बल्ली के सहारे 300 से 500 मीटर की दूरी से विधुत लाईं जा रही है। ग्राम प्रधान प्रदीप यादव ने कहा कि विद्युत सप्लाई चालू करने हेतु कई बार शिकायत के बाद भी विभाग नहीं सुन रहा है।
गौरतलब है कि विकास खंड खोराबार के ग्राम सभा केवटलिया स्थित रेहार टोला हेतु विद्युत विभाग द्वारा लगभग पांच वर्ष पहले पोल, तार और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की थी किन्तु स्थानीय विद्युत वितरण खंड मोतीराम अड्डा के संबंधित अधिकारियों द्वारा सप्लाई चालू नहीं करने से स्थानीय टोले सहित लगभग 15 परिवार विद्युत परेशानी से जूझ रहे हैं।
हालत यह है कि लगभग 500 मीटर अपने पैसे से केबल खरीद कर जुगाड़ू विधि से एक ही तार से कई लोगों की लाइट मजबूरी में जल रही है जबकि सभी विद्युत विभाग के उपभोक्ता हैं।
ग्राम सभा के प्रधान प्रदीप यादव ने बताया कि विभाग को केवल सप्लाई चालू करनी है किंतु शिकायत के बाद भी संज्ञान नहीं लेने पर लोग परेशानी में रहने को मजबूर हैं।
स्थानीय शंभू निषाद राजेंद्र साहनी मिठाई लाल गुप्ता सुग्रीव साहनी अशोक साहनी पलटू पाल धर्मेंद्र पाल रतन पासवान सहित तमाम लोग परेशान हैं और उम्मीद है कि जिम्मेदारों द्वारा उन्हें परेशानी से निजात दिलाई जाएगी।