तुर्रा नाले में मिला शव हुई पहचान
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के बहरामपुर में तुर्रा नाले के किनारे मंगलवार को पानी मे एक उतराता हुआ शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली।एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही कोठी निवासी दिनेश राजभर उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र राम कठिन सोमवार सुबह से ही घर से मजदूरी करने निकला जब देर रात वह घर वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोग चिंतित हो कर क्षेत्र में इधर उधर बहुत खोजा लेकिन उसका कही पता नहीं चला।मंगलवार की सुबह एक राहगीर ने देखा कि तुर्रा नाले में एक शव पड़ा हुआ है तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की कोशिश की तो उसकी पहचान एम्स थानाक्षेत्र क्षेत्र के कुसम्ही कोठी निवासी दिनेश राजभर पुत्र राम कठिन राजभर के रूप में हुई। वह दो बच्चों का पिता था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। पुलिस के अनुसार पीएम के बाद मौत के कारण का पता चलेगा।