तरकुलहा में व्यापारियों ने मनाई शहीद बंधू सिंह की जयंती
चौरीचौरा । बृहस्पतिवार को अमर शहीद बाबू बंधू सिंह की 193वीं जयंती तरकुलहा धाम में स्थित शहीद स्मारक पर भव्य रूप से मनाया गया। जहां मां तरकुलहा देवी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं व्यापार मंडल के लोगों ने शाहिद बंधू सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
शहीद बंधू सिंह की जयंती के अवसर पर मां तरकुलहा देवी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं व्यापार मंडल द्वारा देवी तरकुलहा मंदिर परिसर में स्थित शहीद स्मारक को गुब्बारो फूल माला और रोशनी से सजाया गया। जहां शहीद बंधू सिंह के वंशज अजय कुमार सिंह टप्पू ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के साथ अपनी पुष्पांजलि अर्पित किया। साथ ही पहलगाव हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति 2 मिनट मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया इस अवसर पर तरकुलहा देवी मंदिर परिसर में स्थित नवनिर्मित धर्मशाला में एक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। जिसमें ट्रस्ट के महामंत्री राजेश जायसवाल, व्यापार मंडल के महामंत्री मुन्नीलाल चौहान डॉ.दिनेश यदुवंशी, ट्रस्ट व व्यापार मंडल संरक्षक रमेश राय एडवोकेट आदि ने शहीद बाबू बंधू सिंह के जीवन और अंग्रेजों के विरुद्ध उनके गुरिल्ला युद्ध पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान उपाध्यक्ष इंदल राजभर, सूरज पासवान, उपाध्यक्ष हिमाचल साहनी, सोनू पासवान, बच्चा मिश्रा, अमरनाथ जायसवाल, सोनू पासवान सुनील पासवान उज्जवल साहनी, सचिन पासवान, दीपक सिंह, बृज किशोर साहनी सहित सही सैकड़ो लोग शामिल हुए