मजार पर झाड़ फूंक के दौरान किशोरी की हुई मौत मचा हड़कंप
राकेश सिंह
उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा में 17 साल की एक किशोरी की झाड़-फूंक के दौरान मौत हो गई। किशोरी को तेज बुखार था और परिवार ने पहले डॉक्टर से इलाज करवाया, लेकिन जब उसे आराम नहीं मिला, तो कुछ लोगों की सलाह पर झाड़-फूंक का सहारा लिया।
विस्तार
गोंडा के नवाबगंज क्षेत्र में कनकपुर गांव की रहने वाली 17 साल की कविता कई दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी. परिवार ने शुरुआत में उसे अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में डॉक्टर के पास ले गये लेकिन उसे कोई आराम नहीं मिला. कुछ लोगों ने परिवार को बताया कि किशोरी पर शैतानी साया है और उसे धर्म पुरवा में स्थित हजरत गुप्ती शहीद बाबा की मजार पर झाड़-फूंक कराने की सलाह दी. लोगों की सलाह पर
परिवार शुक्रवार को अपनी पत्नी गुड्डी और बेटी कविता के साथ मजार पर जाकर झाड़-फूंक करवाई. तीन दिन तक झाड़-फूंक का सिलसिला चला, लेकिन किशोरी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. शनिवार की दोपहर को मजार पर ही उसकी मौत हो गई। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सुचना मिली कि मजार पर ऐसी घटना घटित हुई है मौत की सुचना पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी परिजनों ने अभी कोई शिक़ायत नहीं कि है।