Go!
उधारी ना देने पर मारपीट पर उतारू हुआ दबंग जान से मार देने की धमकी के साथ-साथ गिमटी को फुंकवा देने की धमकी देते हुए पुलिस के डर से हुआ फरार।

उधारी ना देने पर मारपीट पर उतारू हुआ दबंग जान से मार देने की धमकी के साथ-साथ गिमटी को फुंकवा देने की धमकी देते हुए पुलिस के डर से हुआ फरार।

 

राकेश सिंह 

 जनपद गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र अंतर्गत बनगवा बाजार स्थित बीती रात को पान की गिमटी पर उधारी न देने पर दबंग मारपीट व गाली गलौज पर आमादा हो गया। इतना ही नहीं जान से मार देने की धमकी के साथ-साथ पान की गिमटी को फुंक देने की भी धमकी दी दबंग ने। इतना सब कुछ होने के बाद पीड़ित ने इस मामले को 112 डायल करके अपनी शिकायत दर्ज करा दी मौके पर पहुंची डायल 112 ने नजदीकी पुलिस चौकी पर आकर अपनी शिकायत दर्ज कराने को कहा नजदीकी पुलिस चौकी गौरा चौकी में पहुंचकर दबंग व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देते हुए सहदेव चौरसिया ने अपनी तहरीर में बताया कि बीती देर रात नौशाद पुत्र लोदर रमवापुर का रहने वाला है जो हमारी दुकान पर आया और हमसे उधारी सामान की डिमांड की हमने उधारी देने से मना कर दिया तो गाली गलौज मारपीट पर उतारू हो गया शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग बीच बचाव में दौड़े तो लोगों को आता देख दबंग हमें जान से मार देने की धमकी देते हुए हमारे पान की गिमटी को फुंकवा देने की धमकी देते हुए भाग निकला।

| |
Leave a comment
J9V1

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams