बारात से घर को लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत
राकेश सिंह
जिले के गौरा चौकी सादुल्लाह नगर मार्ग पर भानपुर के पास सोमवार की रात में समय लगभग 2 बजे के आसपास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय विनोद कुमार और 40 वर्षीय राम करन खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशव नगर पश्चिमी अन्तर्गत नवडिहवा के रहने वाले थे दोनों युवक जनपद बलरामपुर के रामपुर अरना बारात गये थे बारात से वापस घर लौट रहे थे। तभी अचानक रास्ते में ये हादसा हो गया घटना की जानकारी मिलते ही खोड़ारे थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे की सुचना मिलते ही मृतकों के घरो में मातम छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है
वहीं इस संबंध में एसएसआई त्रियुगी प्रसाद शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि जल्द से जल्द अज्ञात वाहन और उसके ड्राइवर की पहचान हो सके।