श्री श्री विष्णु महायज्ञ का भव्य और दिव्या कलश यात्रा माता गोपाल मंदिर से निकाला गया
रिपोर्ट - महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के अंतर्गत खोराबार थाना क्षेत्र के गोपाल माता मंदिर से श्री श्री 1008 श्री रामशरण दास महा त्यागी जी महाराज के तत्वाधान मेंआज दिनांक 10/05/2025 को श्री श्री विष्णु महायज्ञ का भव्य और दिव्य कलश यात्रा गोपाला माता मंदिर से हजारों की संख्या में कन्याओं ने भाग लिया कलश यात्रा कुई, प्यासी,मोहनपुर छपरा, बरसाईत, गोपालगंज, तर्कुलनी होते हुए 10से 12 किलो मीटर यात्रा साथ में गांव गांव श्रद्धालुओं द्वारा पानी मीठा की व्यवस्था एवं रास्ते में जल डालते हुए ताकि चिलचिलाती धूप में भक्तों के पैर ना जले भक्ति मय माहौल केसरिया झंडा जय श्री राम के नारे लगाते हुए श्रद्धालु चल रहे थे कलश यात्रा के मुख्य जजमान रमेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि सनातन धर्म की रक्षा एवं प्रचार प्रसार विश्व कल्याण की कामना हवन पूजन से वातावरण की शुद्धिकरण का कार्य किया जाता है