भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच आज लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी गतिविधियों के स्वरूप में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि "पहलगाम तक आते-आते आतंक के पाप का घड़ा भर चुका था।"
मई 12, नई दिल्ली:
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच आज लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी गतिविधियों के स्वरूप में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि "पहलगाम तक आते-आते आतंक के पाप का घड़ा भर चुका था।"
जनरल घई ने बताया कि आतंकियों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए सभी हमले सटीक और सीमित थे, जिनमें न तो नियंत्रण रेखा (LoC) और न ही अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पार की गई। उन्होंने कहा कि हमें पहले से इस बात का पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान की ओर से कोई भी जवाबी हमला सीमा पार से ही किया जाएगा। इसी कारण हमारी एयर डिफेंस पूरी तरह से सतर्क और तैयार थी।
उन्होंने आगे बताया कि इस ऑपरेशन के लिए भारतीय वायुसेना की इन्वेंटरी में मौजूद एरियल सिस्टम्स, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर उपकरणों और एयर डिफेंस हथियारों को एक अनोखे और प्रभावी मिश्रण के रूप में इस्तेमाल किया गया, जिससे दुश्मन की किसी भी कोशिश को नाकाम करना संभव हो सका।