Go!
India made it clear that the Jammu and Kashmir issue will be resolved through bilateral dialogue. Pakistan was warned to stop supporting terrorism. Indus Water Treaty suspended, Operation Sindoor will continue, and India will not bow down to nuclear blackmail.

India made it clear that the Jammu and Kashmir issue will be resolved through bilateral dialogue. Pakistan was warned to stop supporting terrorism. Indus Water Treaty suspended, Operation Sindoor will continue, and India will not bow down to nuclear blackmail.

India made it clear that the Jammu and Kashmir issue will be resolved through bilateral dialogue. Pakistan was warned to stop supporting terrorism. Indus Water Treaty suspended, Operation Sindoor will continue, and India will not bow down to nuclear blackmail.

मई 13, नई दिल्ली:

 विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय तरीके से ही हल करना है।  लंबित रुप से मामला केवल पाकिस्तान द्वारा अवैध रुप कब्जे किए गए जम्मू-कश्मीर का है। 

रणधीर जायसवाल ने बताया कि 10 मई की सुबह भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख अड्डों पर अत्यंत प्रभावी हमला किया था, जिसके कारण पाकिस्तान गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए तैयार हुआ। उन्होने बताया कि भारत ने इस मामले को लेकर सभी मंचों से स्पष्ट संदेश दिया कि भारत आतंकवादी ढांचे को निशाना बना रहा है। लेकिन यदि पाकिस्तानी सेना गोली चलाती है, तो भारतीय सेना भी जवाब देगी।

रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखेगा जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता।  

ऑपरेशन सिन्दूर की शुरुआत 07 मई को हुई थी और 10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने तक भारत और अमेरिका के नेताओं के बीच सैन्य स्थिति के विकास को लेकर बातचीत होती रही। इन चर्चाओं के दौरान व्यापार का मुद्दा कहीं भी नहीं उठा।

रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान ने औद्योगिक पैमाने पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, इसलिए पाकिस्तान इसके परिणाम से बच नहीं सकता। रणधीर जायसवाल ने कहा कि आतंकी ढांचों पर ऑपरेशन सिंदूर की तरह कार्रवाई अब न्यू नार्मल है, जिसकी आदत पाकिस्तान को डाल लेनी चाहिए।   

रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा या इसका हवाला देकर सीमा पार आतंकवाद को संचालित करने की अनुमति नहीं देगा। 

| |
Leave a comment
KZ43

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams