अधिवक्ता प्रवेश सिंह बने सपा के जिला सचिव/प्रवक्ता
राकेश सिंह
गोंडा। जिले के विधानसभा कटरा बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमालपुर निवासी अधिवक्ता प्रवेश कुमार सिंह को समाजवादी पार्टी का जिला सचिव/जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। यह जानकारी विधानसभा कटरा बाजार के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने दी है। उन्होंने बताया की प्रवेश सिंह काफी समय से पार्टी हित में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते चले आ रहे हैं। इनकी कर्मठता को देखते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरसद हुसैन ने श्री सिंह को जिला सचिव/जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है। नव नियुक्त सचिव/प्रवक्ता प्रवेश कुमार सिंह ने कहा की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपा है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। प्रवेश कुमार सिंह को जिला सचिव/प्रवक्ता बनाये जाने पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, सूरज सिंह, वकार खां, कुलदीप श्रीवास्तव, लेखराज यादव, प्रेम कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव सहित पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।