मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण
निज प्रतिनिधि
खोराबार,गोरखपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री शाश्वत त्रिपुरारी द्वारा विकासखंड खोराबार के ग्राम पंचायत लहसड़ी में मनरेगा योजना द्वारा कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र वृक्षारोपण व पंचायत भवन के पास कराए गए खड़ंजा का निरीक्षण किया गया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यो पर एक सप्ताह के अंदर सीआईबी लगाने का निर्देश दिया। खड़ंजा के निरीक्षण के दौरान गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए। ग्राम रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक को फटकार लगाई गई एव मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं सचिव को ग्राम की साफ सफाई कूड़ा निस्तारण एवं आवश्यक निर्देश दिए गए तथा जन भागीदारी के लिए प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा आंगनबाड़ी का प्रसंशा की गई।
मौके पर खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आसिफ अखलाक ग्राम प्रधान राधेश्याम जायसवाल सचिव प्रवीण चंद एपीओ सुधांशु साहू एवं अभिषेक पांडे उपस्थित रहे।