श्री श्री आनंदमूर्ति जी के जन्मदिवस के तीसरे दिन जरूरतमंदों बीच बंटा आवश्यक सामग्री
कसिहार गोरखपुर। विकास खंड कौड़ीराम के कसिहार
में श्री श्री आनंदमूर्ति जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों के बीच जनोपयोगी आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।
दरअसल आनन्द पुर्णिमा के अवसर पर श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 104वाँ जन्मोत्सव गोरखपुर बेतियाहाता स्थित आनंद मार्ग प्रचारक संघ आश्रम पर धूम धाम से मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर तीन घंटे का कीर्तन,आर यू क्लब मीटिंग एवं नारायण सेवा किया गया।जन्मोत्सव के दिन 9 घंटे का कीर्तन,सहकारिता विभाग का उद्घाटन,रक्तदान शिविर किया गया। हजारों राहगीरों को शीतल पेय जल एवं शरबत वितरण एवं सैकड़ों की संख्या में नारायण सेवा किया गया और उन्हें शाम का भोजन कराया गया।समस्त कार्यक्रम में आचार्य सिद्धार्थानंद अवधूत, अवधूतिका आनन्दवेदिता आचार्या, भुक्ति प्रधान संजय श्रीवास्तव, डॉ0 रंजना बागची, डॉ0 धनीराम, डॉ राकेश,मेजर साकेत जी,तपन विकास उदयन,राजीव,संजय तिवारी, विवेक, विद्यानंद, राजेन्द्र, कृपाचार्य, सुनील,कमलेश,कृपाशंकर करुणानंद,पूजा, नंदिनी, अर्चना, संध्या ,संगीता आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिनांक 14/05/2025, दिन बुधवार को सायं 4 बजे कासिहार ,बेलीपार, मलाव में चिन्हित जरूरतमंदों के बीच छाता,मच्छरदानी,चादर,अंगोछा वितरित होना था जिसके तहत आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।