मूक बधिर व्यक्ति को बहला-फुसलाकर करा लिया बैनामा
राकेश सिंह
जनपद गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर में एक मूक बधिर व्यक्ति को बहला-फुसलाकर उसकी 6 बीघा जमीन बैनामा करवाने का मामला सामने आया है। बीती देर शाम को अल्लीपुर बाजार में देखते ही देखते आरोपी के घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
चेतिया निवासी मूक-बधिर बलभद्र उर्फ विक्रम दास के परिवार जनों को बैनामे की जानकारी सम्मन मिलने के बाद मिली पीड़ित के परिजन आरोपी के घर पूछताछ करने पहुंचे तो आरोपी से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर परिजन आक्रोशित हो गए परिजनों का आरोप है कि मुख बधिर को बहला फुसला कर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही खोड़ारे थाने की पुलिस मौके पर पहुंची वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया है कि दोनों पक्षों को थाने लाया गया है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी