गोरखपुर में खनन माफियाओं को नहीं है कोई डर
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। चौरीचौरा तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार नहीं रुक रहा है। चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के झंगहा थानाक्षेत्र के मंगलपुर गांव के सामने रविवार की सुबह ही दिनदहाड़े मिट्टी खनन होते देखा गया।
खनन माफिया टैक्टर मशीन से मिट्टी खनन कर धड़ल्ले से बेचने का कारोबार कर रहे थे, लेकिन इनके ऊपर कोई अंकुश नहीं लग पा रही है। पिछले दिनों क्षेत्र में खनन की शिकायत और खबर प्रकाशित होने के बाद एसडीएम रोहित कुमार वर्मा ने सख्ती की थी। जहां पर सख्ती किया, वहां पर खनन बंद हुआ तो दूसरे इलाके में शुरू हो गया।
इन दिनों झंगहा थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं का बोलबाला दिख रहा है। दिन और रात होते ही थानाक्षेत्र के राजी, राजधानी, अमहिया, बरही, लक्ष्मीपुर, गहिरा, नई बाजार समेत
दर्जनों जगहों पर तेजी से खनन हो रहा है। खनन कारोबारी इतने मनबढ़ है कि उनके ऊपर प्रशासन का कोई दबाव नहीं है।