गोरखपुर। बेलघाट ब्लॉक के त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा में फर्जी हाजिरी का मामला उजागर
निज प्रतिनिधि
गोरखपुर। जिले के बेलघाट विकास खंड अंतर्गत त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यों में अनियमितता का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बीते तीन दिनों से पोर्टल पर केवल फोटो खींचकर लगभग 80 मजदूरों की फर्जी उपस्थिति दर्ज की जा रही थी, जबकि कार्यस्थल पर कोई वास्तविक कार्य नहीं हो रहा था।
इसकी सूचना मिलने पर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सतीश सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जांच में अनियमितता की पुष्टि होने पर उन्होंने फर्जी हाजिरी को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का आदेश दिया। उन्होंने इस तरह की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात भी कही।
खंड विकास अधिकारी ने कहा कि मनरेगा का उद्देश्य ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराना है और सरकारी योजनाओं के तहत विकास कार्यों को सही तरीके से संपन्न कराना ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।