हत्या की कोशिश का आरोपित गिरफ्तार
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के बेलवा खुर्द निवासी दिनेश यादव उम्र 42 वर्ष पुत्र राम हरख यादव पिपराईच थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मठिया बुजुर्ग मे निजी मकान बनवाकर कोयले की दुकान चलाते है। शनिवार की रात लगभग 12 बजे के करीब अभी सोने ही जा रहे थे। कि इस दौरान एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के निवासी सचिन अपने चार अन्य साथियों के साथ दिनेश के दुकान पर पहुँच कर ईट व राड़ से जान मारने की नीयत से मारने पीटने लगे जिससे गंम्भीर रुप से दिनेश घायल हो गये थे। सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर घटना में शामिल आरोपित जगदीशपुर निवासी सचिन मल्ल को गिरफ्तार कर आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहा से जेल भेजा गया।