केंद्रीय राज्य मंत्री ने कोनी चौराहे पर बन रहे रिंग रोड का किया निरीक्षण
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर/
गोरखपुर/ के ग्रामीण क्षेत्र के कोनी चौराहे पर केंद्रीय सड़क ,परिवहन और राजमार्ग एवं कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कुशीनगर जाते समय मंगलवार दिन में कोनी चौराहे पर बन रहे रिंग रोड व ओवरब्रिज का निरीक्षण किया तथा अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।एयरफोर्स से
कुशीनगर में एक कार्यक्रम में जाते समय अचानक कोनी चौराहे पर बन रहे रिंग रोड का रुककर निरीक्षण किया तथा अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बताते चलें जगदीशपुर से जंगल कौड़िया रिंग रोड का इस समय निर्माण चल रहा है।तथा कोनी तिराहे पर ओवरब्रिज का निर्माण भी हो रहा है।मंगलवार को कुशीनगर जाते समय अचानक कोनी तिराहे पर रुककर एनएचएआई के अधिकारी से पूरी जानकारी लिया।एनएचएआई के के क्षेत्रीय अधिकारी संतोष कुमार आर्य ने केंद्रीय मंत्री को रिंग रोड निर्माण कार्य की पूरी जानकारी दी।तथा क्वालिटी व गुडवत्ता के बारे में भी पूरी जानकारी दिया।जिस पर सन्तुष्ट नजर आए।उन्होंने कार्यदायी संस्था तथा एनएचएआई के अधिकारियों को तय समय मे गुडवत्ता के साथ रिंग रोड निर्माण कार्य का आवश्यक दिशा निर्देश दिये।कार्यदायी संस्था के लोगो द्वारा सड़क निर्माण में लगने वाले मिट्टी पर्याप्त मात्रा में न मिलने की समस्या बताई जिसको उन्होंने जिला प्रशासन से बात कर निस्तारण की बात कही।
इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री के ओएसडी अभय जैन,एनएचएआई के भूमि अधिग्रहण अधिकारी चंद्रशेखर,साइड इंजीनियर धनंजय मौर्य,कार्यदायी संस्था के अनूप कुमार सिंह,पंकज कुमार सिंह,अभिषेक यादव,कौशिक कुमार,प्रह्लाद आदि मौजूद रहे।