जंगल सिकरी एवं खोराबार मकान बचाओ संघर्ष समिति एक बार फिर आंदोलन के मूड में
गोरखपुर। खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी में फेज-2 में अर्जित भूमि पर निर्मित आवासों के विनियमितिकरण के लिए जंगल सिकरी एवं खोराबार मकान बचाओ संघर्ष समिति एक बार फिर आंदोलन के मूड में है। समिति के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा की अगुवाई में रविवार की शाम सैनिक नगर कॉलोनी में बैठक कर रणनीति बनाई गई। निर्णय लिया गया कि सोमवार को जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन से मिल कर सीएम के निर्देश के बाद भी मामले का मकानों का मालिकाना हक न दिए जाने पर प्रतिरोध दर्ज कराया जाएगा। रविवार की शाम सैनिक नगर कॉलोनी में हुई बैठक में अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा के अलावा राजमंगल राय, मणिकांत शाही, शेषनाथ सिंह, मृत्युंजय मालवीय, बीपी सिंह, कमलेश राय, कृष्णा शर्मा, फूलबदन दूबे समेत काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में कहा गया कि मामले के निस्तारण के लिए गठित अन्तर्विभागीय विशेषज्ञ समिति अब तक दो बैठक कर चुकी है।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीत सिंह की अध्यक्षता में गठित का कहना है कि धारा 04 के प्रकाशन के बाद के बैनामों के आधार पर प्रभावितों को कोई देयता नहीं बनती। उनके निर्णय से 63 बैनामे (मकान) प्रभावित होंगे जिनमें निर्मित भवन और जमीन के बदले प्रभावितों को प्राधिकरण कुछ नहीं देगा। धारा 04 के प्रकाशन के पूर्व हुए 87 बैनामे कराने वाले मकान मालिकों को भूमि का मालिकाना हक मिलेगा। बैठक में कहा गया कि सीएम ने सभी को मालिकाना हक देने का निर्णय लिया था ऐसे में बिना टाल-मटोल किए प्राधिकरण को जनहित में जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए।