ट्रक चालक को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, एसडीएम ने भेजा जेल
पुलिस की कार्यशैली बना क्षेत्र में चर्चा का विषय
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर,बांसगांव। आधीरात को कौड़ीराम बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक ड्राइवर की पुलिस द्वारा बेरहमी से की गयी पिटाई चर्चा का विषय बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के ग्राम भगवानपुर थाना तरवा निवासी मनोज कुमार पुत्र गुलाब डीसीएम वाहन पर वाराणसी से एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी का माल लोड कर गोरखपुर को जा रहा था। शनिवार की आधी रात को वह कौड़ीराम चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस बैरिकेट के पास ट्रक के रूकते ही पुलिस के जवान उस पर टूट पड़े। ड्राइवर को ट्रक से नीचे खींचकर पुलिस ने बेतों से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इस घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
वाहन चालक मनोज पुलिस से गिड़गिड़ाते रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन वर्दी के नशे में चूर पुलिस वालों ने उस पर रहम दिखाने के बजाय उसे ट्रक सहित थाने भेज दिया। थाने में पर उसे हवालात में डाल दिया गया। रविवार की शाम पुलिस ने मनोज को शान्ति भंग की धारा में एसडीएम न्यायालय में पेश किया। जहां पर एक अधिवक्ता द्वारा जमानती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने के बाद भी उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।