दहेज विवाद के बीच तेजाब हमला चार लोग गंभीर रूप से झुलसे
राकेश सिंह
खोड़ारे गोंडा*/जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। शुभम गुप्ता ने अपनी बहन शिवानी के ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।शुभम के अनुसार, उनकी बहन शिवानी की शादी तीन वर्ष पूर्व सचिन गुप्ता से हुई थी। शादी के बाद से ही शिवानी के पति सचिन, ससुर विजय कुमार, सास रेखा गुप्ता और देवर अजय व शुभम उसे दहेज में 10 लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित करते थे।
4 अगस्त को शुभम अपनी मां उर्मिला देवी और भाई सोनू गुप्ता के साथ बहन की ससुराल समझौता करने गए। जब वे सुबह लगभग 11:30 बजे वहां पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपियों ने अपनी दुकान में रखा सोना साफ करने का तेजाब उन पर फेंक दिया।
इस हमले में शुभम की मां उर्मिला देवी, भाई सोनू गुप्ता और बहन शिवानी गंभीर रूप से झुलस गए। शुभम का दाहिना हाथ भी जल गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुक्कनपुर ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया।
शुभम ने आरोप लगाया है कि विपक्षी उसकी बहन को रात में फांसी लगाकर मारने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।