मुझे पूरी उम्मीद है कि भोजपुरी 8वीं अनुसूची में शामिल होगी- रवि किशन
कृपा शंकर चौधरी
4 अगस्त, 2025, दिल्ली। '' मेरी भी हार्दिक इच्छा है कि भोजपुरी भाषा 8वीं अनुसूची में शामिल हो और इसके लिए मैं अनवरत प्रयासरत हूँ। मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द सफलता मिलेगी। ''
उक्त बातें गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन ने भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( भाई )के डेलिगेट्स से सम्मान ग्रहण करने के बाद कही। भाई के अध्यक्ष व लोकगायक राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित एक टीम ने रवि जी को सांसद रत्न सम्मान के लिए बधाई देते हुए भोजपुरी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए एक ज्ञापन दिया, जिसमें कहा गया कि ' आपकी आवाज़ सुनीं जाती है संसद में भी और जनता में भी। सांसद बनते ही आपने भोजपुरी के लिए पार्लियामेंट में आवाज़ उठाई थी जिसकी चर्चा देश भर के मीडिया ने की। लेकिन अब देर हो रही है। भोजपुरी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए जो भी यथोचित कदम हो, उठाया जाए और इसे शीघ्र शामिल कर इसके मान-सम्मान की रक्षा की जाय।'
इस अवसर पर सर्व भाषा ट्रस्ट की ओर से संयोजक केशव मोहन पांडेय ने रवि जी को सर्वभाषा सम्मान से नवाजा।
सुप्रसिद्ध साहित्यकार मनोज भावुक ने उन्हें अपनी पुस्तक ' भोजपुरी सिनेमा के संसार ' भेंट की, जिसमें 1931 से लेकर अब तक के भोजपुरी सिनेमा पर विहंगम दृष्टिपात है।
इस अवसर पर मनीष श्रीवास्तव, संयोजक, भोजपुरी चैम्बर ऑफ कॉमर्स, त्रिभुवन मणि त्रिपाठी, संरक्षक, भाई व निर्देश प्रजापति, शोध छात्र आदि भी उपस्थित थे।