कैथवलिया के एस पी चिल्ड्रेन अकादमी विद्यालय की छात्राओं ने बनाया रंग बिरंगी राखी
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/पिपराइच विकास खण्ड के ग्राम पंचाय कैथवलिया में एस पी चिल्ड्रेन अकादमी स्थित विद्यालय में रक्षा बंधन पर्व को लेकर छात्र, छाताओं के बीच स्व निर्मित राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यक व शिक्षक गण की देख रेख में बच्चों ने विविध प्रकार की राखी बनाकर अपने कला को प्रदर्शित किया। प्रबंधक अभिषेक कुमार पाठक ने कहा कि राखी पर्व हिंदू त्योहार में भाई बहन के प्रेम को दर्शाता है। बहन भाईयों के कलाई पर राखी बांधती और आरती उतरने के बाद आशीर्वाद लेती है। भाई बहन की जीवन पर्यन्त रक्षा करने का वचन व उपहार देते है । यह त्योहार प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है। यह भाई-बहन के पवित्र प्रेम और कर्तव्य का प्रतीक होता रक्षाबंधन अब केवल सगे भाई-बहनों तक सीमित नहीं रह गया है। दोस्त, समाज और देशभक्ति के प्रतीक के रूप में भी इसे मनाया जाता है। महिलाएं देश की सीमा पर तैनात सैनिकों को राखी भेज कर उनके सलामती की दुआ मांगती है। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे राखी बनाएं रितिका खुशनुमा अंशु कुमारी सहित तमाम बच्चे शामिल रहे