जगदीशपुर की ज्योति ने कुश्ती में स्टेट लेवल पर जीता सिल्वर मेडल।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
सिल्वर मेडल जीतने पर क्षेत्र के लोगो मे है दिखा हर्ष। 8 से दस अगस्त तक चले कुश्ती प्रतियोगिता में जीता है मेडल।
गोरखपुर/जगदीशपुर क्षेत्र के ज्योति पासवान पुत्री स्व.धर्मेंद्र पासवान निवासी ने 8 अगस्त से 10 अगस्त तक चले स्टेट लेवल कुश्ती प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान लाकर सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
आगरा में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता में ज्योति पासवान ने जबजस्त प्रदर्शन करते हुए।फाइनल मुक़ाबले में बागपत यूपी की शिवांगी खोखर से 59 किलोग्राम भर वर्ग में कुश्ती लड़कर दूसरा पोजीशन लाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया।पूरे मुकाबले में ज्योति ने अपने कुश्ती के दाव पेच सटीक तकनीक से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।मेडल जीतने के बाद ज्योति पासवान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व परिवार के लोगो व शुभचिन्तको को दिया है।