हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
बहनों ने भाइयो के कलाई पर बाधी राखियां।
गोरखपुर/ जगदीशपुर एवं सोनबरसा बजार के आस पास के क्षेत्रों में रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास ले साथ मनाया गया जगदीशपुर,मठिया बुजुर्ग,मोहनपुर,गोपालपुर, कुसम्ही बाजार,माड़ापार एवं सोनबरसा बजार,रामपुर बुजुर्ग, रामुड़िहा,बेलवा खुर्द,जगपुर,के आदि क्षेत्रों में रक्षाबंधन पर्व पर बहने अपने भाइयों को तिलक लगाकर आरती उतारी और राखी बांधकर मिठाई खिलाई।
इस मौके पर जगदीशपुर क्षेत्र में अमित कुमार, संजय चौधरी, अमरदीप कुमार, इत्यादि सम्मानित लोग मौजूद रहे।