झंगहा -: नगदी सहित लाखों के जेवर पर चोर ने किया हाथ साफ
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व रात्रि झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा झंगहा स्थित महुआरी टोला निवासी महेन्द्र चौधरी के घर नगदी सहित लाखों रुपए के जेवर चोरी हो गए। इस संबंध में 112 पुलिस सहित थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है।
प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि 15 अगस्त की रात चोर द्वारा प्रार्थी के घर से चांदी का एक पाज़ेब एक करधन सोने की एक अंगूठी, चार लाकेट एक झुमका सहित नौ हजार रुपए चोरी किया गया है। सबेरे सो कर जगने पर यह जानकारी हुई।
तहकीकात न्यूज़ से बातचीत में पीड़ित ने बताया कि सारे जेवर की क़ीमत लगभग दो लाख रुपए रही होगी। इस संबंध में स्थानीय झंगहा थाना में प्रार्थना पत्र दिया गया है।