स्वतंत्रता दिवस पर टीम शिवम सिंह ने निकाली तिरंगा बाइक रैली समाज सेवा का लिया संकल्प।
राकेश सिंह
जनपद गोंडा के विकास खंड छपिया अन्तर्गत भोपत पुर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टीम शिवम सिंह गौर 301 ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। टीम के संरक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया कार्यक्रम में युवा नेता अरुण प्रताप सिंह (डिंपल भैया) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भोपतपुर बाजार से मसकनवा बाजार होते हुए छपिया मंदिर तक तिरंगा बाइक रैली निकल गई।रैली में विशाल, सचिन, आदर्श, ऋषभ, चमन,भूपेंद्र, अंकित, शिवा, अनुज, सलमान,प्रेम, राजा बाबू,दिनेश, राहुल, मोवीन,मोहित, रतन, मयंक, अनुराग, राज, उदित, भास्कर, दिवाकर, सहित टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे। टीम के अध्यक्ष शिवम सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि उनकी टीम समाज सेवा के लिए समर्पित है।और भविष्य में भी इसी तरह समाज की सेवा करती रहेगी