कैलाश सिंह विकास वाराणसी
एडीएम सिटी एवं एसपी सिटी द्वारा घाटों का किया गया निरीक्षण
वाराणसी काशी एक धर्म नगरी है यहां प्रत्येक त्यौहार पर लोग गंगा का स्नान कर के भगवान का दर्शन पूजन करते हैं l 14 तारीख को मकर संक्रांति पढ़ रही है मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए स्नान करने वाले लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से बुधवार को एडीएम सिटी गुलाबचंद, एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी, सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध राजेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक लक्सा महातम यादव ,पुलिस फोर्स के साथ गिरजाघर चौराहे से गोदौलिया, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट, ललिता घाट, मान मंदिर घाट आदि घाटों का निरीक्षण किया गया और जल पुलिस के स्टीमर में बैठकर रेती पार जाकर वहां की भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए l
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।