पिकअप में पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मारी देवर और भाभी हुए घायल
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास फोरलेन पर सोमवार की शाम करीब 5.30 बजे एक बाइक सवार ने पिकअप में पीछे से टक्कर मारी बाइक पर सवार देवर भाभी गम्भीर रुप से घायल हो गए।सूचना पा कर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी सुकरौली भिजवाया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग के मोजरा टोला निवासी जितेन्द्र पटेल उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र खड़ग बहादुर अपनी भाभी सीमा देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी में पीछे टक्कर हो गई जिस्मे देवर, भाभी गम्भीर रुप से घायल हो गए।