ओमप्रकाश राजभर के कार्यकर्ताओं द्वारा गोरखपुर के सहजनवा में दिया गया धन्यवाद पत्र
गोरखपुर।एनडीए सरकार द्वारा जाति जनगणना करने के संबंध में ऐतिहासिक निर्णय के उपरांत सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित धन्यवाद पत्र गोरखपुर जिले के सहजनवा तहसील में दिया गया।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश केशव राजभर ने बताया कि एनडीए सरकार द्वारा जातीय जनगणना करने के संबंध में ऐतिहासिक निर्णय के उपरांत सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र सहजनवा तहसील के एसडीएम की अनुपस्थिति में राकेश कन्नौजिया को दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ता सरकार के इस निर्णय से खुश हैं।
इस मौके पर मनोज कुमार सिंह प्रदेश महासचिव, रामचरण सहजनवा विधानसभा अध्यक्ष, चंद्रप्रकाश राजभर, पाली, गोपीनाथ भट्ट, पवन कुमार, संगम भट्ट, देव मौर्य सहित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे