सिधौली (सीतापुर)
भाकियू अवध राजू गुट की किसान जन जागरण अभियान के तहत थाना क्षेत्र अटरिया के गांव रनुवा पारा व सिधौली थाना क्षेत्र के गांव शीरगंज व भिठौरा मे तहसील अध्यक्ष सिधौली सुल्तान अहमद व जिला सचिव मुशीर अहमद की अध्यक्षता मे हुई किसान चौपाल में मुख्य रूप से संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला प्रदेश महामंत्री मंयक सिहं चौहान जिला कोषाध्यक्ष दीपू जयसवाल विधानसभा अध्यक्ष सिधौली ओमप्रकाश गुप्ता रंजीत यादव युवा मोर्चा महिला जिलाध्यक्ष गुडिया यादव मोहित मिश्रा विकास मिश्रा प्रशांत दीक्षित सियाराम नन्हा आदि सैकडो किसान साथी मौजूद रहे।
प्रत्युष गुप्ता
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।