राकेश सिंह गोण्डा
जिला पंचायत प्रत्याशी रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान ने
जनसंपर्क के साथ साथ टूर्नामेंट का किया उदघाटन
बभनजोत/गोण्डा बभनजोत प्रथम के जिला पंचायत प्रत्याशी रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान ने मंगलवार को पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान ग्राम पंचायत बभन गाँव के चेतिया में व कोल्ही गरीब में टूर्नामेंट का उदघाटन किया साथ ही उन्होंने पंचायत में विकास की गंगा बहाने की बात करते हुए समर्थन मांगा। उन्होंने लाेगों से एक बार मौका देने की अपील की। इस दौरान ढढुवा कुतुब जोत,सबना,पिपराबारा खाँ,सीताराम नगर, अल्लीपुर,सुकरौली, समेत अन्य गांवों का भी दौरा किया। प्रत्याशी रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान ने अपने सहयोगियों के साथ।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।