राकेश सिंह गोण्डा
गोण्डा में गरजे ओमप्रकाश राजभर उमड़ा जन सैलाब
आज जनपद गोण्डा के गौरा विधान सभा के अल्लीपुर बाजार में।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भागीदारी संकल्प मोर्चा ने कार्य कर्ता स्वागत समारोह का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि रहे सुoभाoसoपाo के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व विशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र राजभर, व अनिल चौहान,मौजूद रहे।साथ ही सभा को संबोधित करते हुए माननीय ओम प्रकाश राजभर ने अपने लोगों से अच्छे और बुरे दिनों के बारे में चर्चा किया महंगाई के बारे में उन्होंने मौजूदा सरकार के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि हमारे बुरे दिन ही ठीक थे कम से कम इतनी मंहगाई तो नहीं थी।
साथ ही कृषि के विल जो सरकार ने पास किया है तीनो कानून निरर्थक है हम किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाया जा रहा है।वहीं पर अपनी पार्टी के लोगों से एक समूह बनाकर रहने की बात की उन्होंने ये भी कहा कि हमें एकजुट होकर पूँजी पतियों की सरकार को उखाड़ फेंकना है।मौके पर जिला अध्यक्ष पप्पू राजभर,जिला पंचायत प्रत्याशी बभनजोत प्रथम से अंशुल शेखर श्रीवास्तव, बभनजोत दितीय से जिला पंचायत के प्रत्याशी सुभाष पटेल,रीता देवी पत्नी राकेश राजभर प्रधान पद प्रत्याशी,व पार्टी के कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।