कैलाश सिंह विकास वाराणसी
रोजगार मेला में 30 से 35 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
वाराणसी। आगामी 10 फरवरी को दीनदयाल हस्तकला संकुल(टीएफसी), बड़ालालपुर, चांदमारी जनपद वाराणसी में आई0टी0आई0, सेवायोजन विभाग एवं उ0प्र कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में मण्डलीय रोजगार मेला एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त रोजगार मेला में लगभग 150 से अधिक विभिन्न सेक्टरों की नेशनल/मल्टीनेशनल नियोजक कम्पनियां राजकीय आई0टी0आई0 एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी तथा सेवायोजन विभाग में पंजीकृत अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करेंगी। इस रोजगार मेला में 30 से 35 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।