रिपोर्ट - उमेश शुक्ला
मामूली बात को लेकर आधा दर्जन बदमाशो ने युवक के घर पर की चढाई,ईंट पत्थर से किया प्राण घातक हमला,युवक को पीट पीटकर किया अधमरा, मुँह के आधा दर्जन दाँत टूटे,युवक सड़क पर दो पक्षो में हो रहे विवाद को सुलझाने की कर रहा था कोशिश,ऋषि नगर के रहने वाले सनी मल्लाह समेत आधा दर्जन बदमाशों ने कंचन नगर बी मुहल्ले में युवक के घर पर किया जानलेवा हमला,घटना के बाद आरोपी फरार,आनन फानन में परिजनों ने घायल खून से लथपथ युवक को अस्पातल में किया भर्ती,हालात गंभीर देख कानपुर हैलटरेफर,पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी,गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कंचन नगर इलाके की घटना, गंगा घाट मे क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।